आभूषण दुकान में डकैती मामले में शातिर धराया
अनिल ज्वेलर्स (आभूषण दुकान) में बीते साल 23 नवंबर के शाम हुई डकैती मामले में बिहार पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया.
समस्तीपुर . नगर थानाक्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स (आभूषण दुकान) में बीते साल 23 नवंबर के शाम हुई डकैती मामले में बिहार पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी गोप टोला के सुरेश पासवान के पुत्र संजय पासवान के रूप में हुई है. बता दें की पूर्व में घटना के बाद जिला पुलिस की डीआइयू व एसआइटी ने संयुक्त छापेमारी कर लूटे गए सामान के साथ सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर आहर निवासी कमल सहनी के पुत्र सोनू सहनी, चंद्रदेव सहनी के पुत्र राकेश कुमार, बरडीहा तुर्की गांव के मनुकलाल सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी, महिसौर थाना के यदुनंदनपुर निवासी महेन्द्र सहनी के पुत्र राघवेन्द्र सहनी और छोटेलाल सहनी के पुत्र विकास कुमार सहनी समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पकडे गए बदमाशों के पास स लूट गए 539.3 ग्राम सोने का आभूषण, 485.6 ग्राम चांदी के आभूषण, चार देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बोलेरो, तीन बाइक बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
