Samastipur News:रसोईया को दिया गया क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण
प्रखंड के सतमलपुर संकुल संसाधन केंद्र के मध्य विद्यालय सतमलपुर में सोमवार को रसोईया सह सहायक के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजित की गयी.
Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के सतमलपुर संकुल संसाधन केंद्र के मध्य विद्यालय सतमलपुर में सोमवार को रसोईया सह सहायक के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजित की गयी. प्रशिक्षण मध्याह्न भोजन प्रभारी जितेन्द्र कुमार मालाकार ने दिया. इसमें प्रोजेक्टर के द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसमें मुख्य रूप से रसोई घर की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और छात्रों के बीच स्वच्छता पूर्ण स्वादिष्ट भोजन परोसने के सही तरीकों पर जोर दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सतीश कुमार, सहायक शिक्षक धीरज कुमार सिंह, प्रोजेक्टर संचालक इफत, माला देवी, अनिता देवी, रेणु देवी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
