Samastipur News:सीतामढ़ी सदर के जीएनएम के मौत पर निकाला कैंडिल मार्च

समस्तीपुर के बैनर तले संध्या 7 बजे सीतामढ़ी सदर अस्पताल के जीएनएम की असामयिक निधन को लेकर कैंडिल मार्च निकला गया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | May 18, 2025 7:30 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा सदर अस्पताल समस्तीपुर के बैनर तले संध्या 7 बजे सीतामढ़ी सदर अस्पताल के जीएनएम की असामयिक निधन को लेकर कैंडिल मार्च निकला गया. कैंडिल मार्च सदर अस्पताल से निकल कर ऑम्बेडकर प्रतिमा स्थल अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जहां कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कर्मचारी पूरी घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं मृत जीएनएम के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई. चिकित्सा संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि कार्य बोझ एवं पदाधिकारियों के द्वारा अनावश्यक दबाव के कारण यह घटना घटी. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि अत्याधिक कार्य बोझ से कर्मचारी डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. कैंडिल मार्च का नेतृत्व विशेष शाखा के मंत्री देवेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत झा, ऊषा कुमारी,निशा कुमारी,शशि कुमारी,रंजना कुमारी,रेखा कुमारी,पूजा भारती, मो. मोहतसिन रजा, दीपक मौर्या, शारदा कुमारी, काना राम, दिनेश रैगर, सरिता कुमारी, पूजा मौर्य, दीपक पहाड़िया, सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार आदि सम्मिलित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है