Samastipur News:आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

मुजाहिद ऊल इस्लाम मुहर्रम कमेटी के बैनर तले मुसरीघरारी में पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:27 PM

Samastipur News:सरायरंजन : मुजाहिद ऊल इस्लाम मुहर्रम कमेटी के बैनर तले मुसरीघरारी में पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च को मुसरीघरारी के पटोरी रोड से शुरू किया गया. इसके बाद चारों तरफ रोड में मार्च करते हुए चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, नसीम अब्दुल्लाह, मो. फिरोज, मो. सहबजान, असरार दानिश, गुलाब कैसर, एमडी नौशाद, दानिश कमाल, एमडी रिजवान, एमडी अजमल, फलेंद्र राम, अशोक रजक, मो. फरहान, मनीष पांडेय आदि थे.

कैंप लगाकर वंचित परिवारों से लिया गया आवेदन

हसनपुर : प्रखंड की देवड़ा पंचायत के बड़की रजवा में अनुसूचित जाति के वैसे लोग जो सरकारी योजना से वंचित हैं उनके लिये विशेष शिविर आयोजित किया गया. इसमें सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप में आवेदन लिया गया. शिविर प्रभारी डॉ संगीता मिश्रा ने बताया के खाद्य उपभोक्ता, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन सहित बाइस योजनाओं के लाभ के लिए लोगों ने आवेदन किया. शिविर का निरीक्षण लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आलोक कुमार ने किया. मौके पर मुखिया राम प्रमोद यादव, सोना प्रसाद दास, कृष्ण कुमार वर्मा, अरुण कुमार, जयशंकर प्रसाद यादव, कैलाशपति यादव, रविन्द्र रजक, जयराम रजक, बबिता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है