Crime news from Samastipur:सुक्कन सदा की मौत के मामले में नया मोड़, तीन दिन बाद दफन शव निकाल कर पोस्टमार्टम में भेजा

अकहा विशनपुर गांव के वार्ड एक निवासी रामबलम सदा का पुत्र सुक्कन सदा (28) के मौत मामले में आया नया मोड़ आ गया है.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 11:47 PM

Crime news from Samastipur: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के निकसपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव के वार्ड एक निवासी रामबलम सदा का पुत्र सुक्कन सदा (28) के मौत मामले में आया नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी ममता देवी के द्वारा हत्या कर देने की आरोप के बाद पुलिस ने तीन दिन बाद शनिवार को दंडाधिकारी की देखरेख में भीड़िया वाद में दफन शव को गड्ढा से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. बताते चलें कि सुक्कन सदा की संदिग्ध अवस्था में बुधवार को मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों ने शव को आननफानन में मिट्टी में दफना दिया था. इसके बाद से गांव में तरह तरह की चर्चा होने लगी. इसी बीच सुक्कन सदा की पत्नी ममता देवी ने तीन दिन बाद शनिवार को पुलिस को आवेदन देकर उजियारपुर गांव निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र श्रवण सहनी पर भूसा ढोने की मजदूरी मांगने पर जहरीला ताड़ी पिलाने व मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. इसके बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष सदल बल मौके पर पहुंचकर गढ्ढा खोद कर दफन लाश को निकाल कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.

आवेदन दिया गया है, तो कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम आवश्यक

इधर, मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में संदेहास्पद मौत की चर्चा थी. अब चूंकि मामले में आवेदन दिया गया है, तो कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम आवश्यक हो गया था, इसीलिए शव को गढ्ढा से निकाला गया है. उधर, सीपीएम लोकल कमेटी उजियारपुर के अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, दिनेश पासवान, उमेश सहनी, हरिशंकर राय, ललित पासवान ने प्रशासन से हत्या में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है