Samastipur News:तूफान चौक पर पिकअप की ठोकर से बुलेट सवार जख्मी

जिले के अंगार थाना क्षेत्र के तूफान चौक के पास पिकअप एवं बुलेट की टक्कर में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Ankur kumar | June 8, 2025 6:21 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के अंगार थाना क्षेत्र के तूफान चौक के पास पिकअप एवं बुलेट की टक्कर में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डायल 112 की टीम ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अंगार थाने में तैनात 112 टीम के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तूफान चौक पर पिकअप एवं बुलेट में टक्कर हो गयी है. टीम मौके पर पहुंच कर जख्मी बुलेट सवार युवक को 112 की पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ संतोष कुमार झा जख्मी युवक के इलाज में जुटे हैं. जख्मी युवक के बेहोश रहने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पायी है. 112 टीम की पुलिस पदाधिकारी बृजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जख्मी युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है