Samastipur News:मोरवा की अतिक्रमित भूमि पर चलाया जायेगा बुलडोजर

प्रखंड क्षेत्र की सभी चौक-चौराहों को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. सरकारी भूमि को चिन्हित कर उसे खाली करने की कवायद होगी.

By Ankur kumar | December 19, 2025 7:15 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र की सभी चौक-चौराहों को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. सरकारी भूमि को चिन्हित कर उसे खाली करने की कवायद होगी. चकलालशाही चौक के जमीन की पैमाइश हो चुकी है. अब लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें खाली करने के लिए एक्शन शुरू किया जायेगा. यह बात कही सीओ आलोक रंजन ने. शुक्रवार को अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी ने बताया कि चकलालशाही, कौवा चौक, हलई बाजार, मोरवा बाजार, पंसलवा आदि जगहों पर अतिक्रमण की गयी जगह को चिन्हित किया गया है. जमीन की मापी भी कई जगहों पर की गई है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि समय रहते अपनी व्यवस्था करते हुए अतिक्रमण को खाली कर दें. अन्यथा प्रशासन को बाध्य होकर उसे पर बुलडोजर की कार्रवाई करनी पड़ेगी. बताते चलें कि सर्वाधिक अतिक्रमण वाला क्षेत्र चकलालशाही चौक पर अक्सर दुर्घटनाएं अतिक्रमण के कारण होती रही है. लोगों के द्वारा लगातार अतिक्रमण खाली करने को लेकर आवाज उठायी जा रही है लेकिन अब अंचल अधिकारी के इस निर्देश के बाद लोगों में इसको लेकर जागरूकता बढी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है