Samastipur News:सहरसा सवारी ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग, परिचालन बाधित
मस्तीपुर-सहरसा सवारी ट्रेन के एक्सेल लॉक के कारण शुक्रवार की दोपहर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन करीब 2 घंटा तक बाधित रहा.
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर-सहरसा सवारी ट्रेन के एक्सेल लॉक के कारण शुक्रवार की दोपहर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन करीब 2 घंटा तक बाधित रहा. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि 63348, सवारी ट्रेन समस्तीपुर से नियमित समय पर दोपहर 1 बजे समस्तीपुर स्टेशन से खुली. 1:10 बजे भगवानपुर देसुआ हुआ स्टेशन पहुंची थी. 1:12 बजे इसे अंगारघाट स्टेशन के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान भगवानपुर देसुआ और अंगारघाट स्टेशन के बीच सुपौल गांव के पास अचानक ही ट्रेन में हाट एक्सेल की समस्या आयी. ट्रेन का ब्रेक फंस जाने के कारण ट्रेन धीरे-धीरे रुक गई. ट्रेन के अचानक बीच रास्ते में रुकने से बड़ी संख्या में ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतर गये. लोको पायलट ने अपने स्तर से ब्रेक को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन जब ब्रेक नहीं खुला, तो मंडल मुख्यालय को जानकारी दी गई. मुख्यालय से राहत ट्रेन के साथ अभियंताओं की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, पीके चौधरी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. लाइन पर पिछले 2 घंटों से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. 05278 समस्तीपुर सहरसा स्पेशल, 63346 समस्तीपुर-सहरसा मेमू समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
