Samastipur News:बूथ स्तरीय बीएलओ को बैठक में मिले कई निर्देश
पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में बुधवार को इसे लेकर प्रखंड के सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से कवायद तेज कर दी गई है. पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में बुधवार को इसे लेकर प्रखंड के सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.नवकुंज कुमार ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि संबंधित बूथों पर दिव्यांग एवं प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उसे प्राथमिकता के साथ जोड़ना व मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि के नाम को हटाने का निर्देश दिया. इसके साथ यह सुनिश्चित करें कि सांसद, विधायक, त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों समेत जितने लोगों ने चुनाव लड़ा है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. इसके साथ बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र प्रतिवेदन देने व कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गई. इस मौके पर उत्तम कुमार, संजय रजक, मो. हसीब, बबलू पासवान, कुमारी कंचन, विनय पासवान, संजीव ठाकुर, प्रदीप पंडित, पंकज कुमार, मो. तमन्ना, रामबहादुर राय, विनय पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
