Samastipur News:बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विजय कामना
प्रखंड के मालीनगर में पूर्व मुखिया विजय शर्मा की अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के मालीनगर में पूर्व मुखिया विजय शर्मा की अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें देश के मौजूदा हालत पर चर्चा की गई. संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया श्री शर्मा ने मोदी सरकार की युद्ध नीति का प्रशंसा की. बताया कि अब समय आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर को अपने देश में मिला कर पाकिस्तान को भी दो भागों बांट दें. मौके पर मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण सहनी, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, विजय शंकर ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशान्त कुमार, कृष्ण कुमार झा, दिलीप सहनी, प्रवीण कुमार शर्मा, राजीव ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, सुधीर शर्मा, विकास पांडेय, राजू तिवारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
