Samastipur News:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात

थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने भाजपा नेता रूपक के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 8, 2026 7:25 PM

Samastipur News:खानपुर : थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने भाजपा नेता रूपक के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. ज्ञात हो कि गत 24 दिसंबर को भाजपा नेता रूपक कुमार सहनी की हत्या शादीपुर पुल चौक पर गोली मारकर कर दी गई थी. परिजनों से मिलने पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रूपक कुमार के बड़े भाई भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक दीपक कुमार एवं परिजनों से इस घटना में शामिल अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलवा कर सजा दिलवाने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष से मृतक रूपक के भाई दीपक कुमार ने कहा कि अब भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से इस घटना में शामिल अपराधियों से समझौता करने का दबाव बनाये जाने की बात कहते हुए परिजनों एवं स्वयं के सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों द्वारा इस घटना से जुड़े सवाल पूछने पर कहा कि अब तक इस घटना में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जो फरार चल रहे हैं. उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी अथवा फरार रहने की स्थिति में कुर्मी जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य डॉ तरुण कुमार, भाजपा उत्तरी जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, प्रदीप साह शिवे, खानपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बम भोला सिंह, मंडल महामंत्री संजीव कुमार ईश्वर, रिजवान हाशमी, शिवशंकर चौधरी निषाद, संजीव कुमार सिंह, अशोक झा, अशोक कुमार राम आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है