Samastipur news:बिथान-हसनपुर रेलखंड को सालों से ट्रेन का इंतजार

बिथान रेलखंड को दशकों बाद ट्रेन सेवा मिल पायेगी. यहां के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए हसनपुर रोड स्टेशन आते थे.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:43 PM

Samastipur news:समस्तीपुर : बिथान रेलखंड को दशकों बाद ट्रेन सेवा मिल पायेगी. यहां के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए हसनपुर रोड स्टेशन आते थे. ऐसे में सहरसा समस्तीपुर सवारी ट्रेन मिल जाने के बाद बिथान के यात्रियों को हसनपुर नहीं उतरना होगा. सीधे वह बिथान अलोली आदि स्टेशन तक पहुंच पायेंगे. गत 2 साल पहले ही इस रेलखंड का रेल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण कर ट्रेन चलाने की सहमति दे दी थी. इसके बाद कई बार इस मुद्दों को मंडल संसदीय समिति की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया था. देर ही सही लेकिन ट्रेन सेवा मिल जाने के बाद परिवहन के अन्य साधनों पर यात्रियों के निर्भरता कमेगी. ट्रेन सेवा किफायती होने के साथ ही लोगों के पहुंच में होती है.

कार्यकर्ता क्षेत्र में रहकर करेंगे जनसंपर्क

मोरवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कसना शुरू कर दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी ने बताया कि 20 से 23 अप्रैल तक भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम कर बड़े पैमाने पर लोगों से मिल कर सभा में शामिल होने का आह्वान करेंगे. इसको लेकर तैयारी जोर से शुरू की गई है. शनिवार को इस आशय का एक बैठक की गयी. जिसमें बड़े पैमाने कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए इस कार्यक्रम को सफलता को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत करने का फैसला लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है