Accident news from Samastipur:बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक के निकट एनएच 28 पर एक ढावा के सामने गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक को बस चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 10:12 PM

Accident news from Samastipur:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक के निकट एनएच 28 पर एक ढावा के सामने गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक को बस चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये जख्मी युवकों को इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव निवासी शंभू साह के पुत्र अमर कुमार साह (20) के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी उत्तम कुमार साह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान युवक को बस चालक ने ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस एवं बाइक को जब्त कर लिया है.

बंद बोरा से निकलता खून व बदबू बना परेशानी का सबब

उजियारपुर : प्रखंड के भगवानपुर देसुआ रेलवे स्टेशन के समीप एक बंद बोरी से निकलता खून लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया. उससे निकल रहे दुर्गंध आसपास के लोगों के लिए परेशानी बन गया है. ग्रामीण अजय कुमार की मानें तो बोरी देसुआ रैक प्वाइंट पर आयी मालगाड़ी के डब्बे से निकाल कर फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि बोरी तीन दिनों से देखा जा रहा है. उधर, मामले में पुलिस ने बोरी में मृत कुत्ता बताया. पुलिस के अनुसार अगर किसी मानव का शरीर बोरी में होता तो अब तक कुत्ता, गीदड़ आदि हिंसक जानवर उसे नोच डालते. इस बीच उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने मामले में किसी के द्वारा सूचना नहीं देने की बात कहते हुए अनभिज्ञता जतायी है. बहरहाल बोरा में जो भी हो आसपास के लोगों को उससे निकलने वाले दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है