Samastipur News:हनुमाननगर में खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत
थाना क्षेत्र के एनएच 122 बी के हनुमाननगर के पास शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के एनएच 122 बी के हनुमाननगर के पास शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के राजा चौक के वैद्यनाथ साह के पुत्र रामबाबू साह (35) के रूप मे की गई है. सूचना पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक राम कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हनुमाननगर तीन मुहानी सड़क पर एक ट्रक खड़ी थी. इसी दौरान मोहिउद्दीननगर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद बाइक सवार अचेत हो गया. आवाज सुन कर कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. तब तक युवक के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई. खोजबीन के बाद पता चला कि युवक अपने ससुराल करीमनगर से घर जा रहा था. वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
