Bihar Election Express: वारिसनगर की जनता को चाहिए डिग्री कॉलेज, बागमती को बूढ़ी गंडक से जोड़ने का चौपाल पर विरोध
Bihar Election Express: चौपाल में सबसे अधिक बागमती नदी को बूढ़ी गंडक नदी से जोड़ने की योजना से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर चर्चा हुई. वहीं किसानों, युवाओं की समस्या, सड़क की समस्या, डिग्री कॉलेज नहीं होने पर चर्चा हुई.
Bihar Election Express: समस्तीपुर :प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का मंगलवार को जिले में तीसरा दिन था. बेगमपुर चौक, सतमलपुर चौक तथा रामनगर चौक पर चौराहा कार्यक्रम में क्षेत्र का वास्तविक चेहरा देखने को मिला. इसके साथ ही जनता का मन भी टटोलने का प्रयास हुआ. चौराहा कार्यक्रम के बाद सिरोपट्टी खतुआहा प्लस स्कूल परिसर में चौपाल सजी जहां क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई. सबसे अधिक बागमती नदी को बूढ़ी गंडक नदी से जोड़ने की योजना से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर चर्चा हुई. वहीं किसानों, युवाओं की समस्या, सड़क की समस्या, डिग्री कॉलेज नहीं होने पर चर्चा हुई.
किसी गरीब का कोई काम नहीं हुआ
राजद के प्रखंड अध्यक्ष इश्तेहाख कादरी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माई बहिन योजना के तहत 1500 रुपये पेंशन दिया जायेगा. 200 यूनिट बिजली फ्री होगी. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. बिहार में एनडीए की सरकार पूरी तरह फेल है. महागठबंधन की योजनाओं को एनडीए सरकार कॉपी कर रही है. सीपीएम के प्रेमानंद सिंह ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों का ऋण माफ करती है. किसानों का ऋण माफ नहीं होता है. अडानी का नाम लोगों ने एनडीए की सरकार के आने के बाद ही सुना है. सरकार उसे एक रुपये में एक एकड़ जमीन दे रही है. स्थानीय विधायक ने किसी गरीब का कोई काम नहीं किया है.
सूर्यास्त से पहले लोग अपने घर पहुंचना चाहते थे
प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अशोक कुमार राम ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी यह सभी जानते हैं. एनडीए ने सभी क्षेत्र में सभी के लिये काम किया है. नीतीश व मोदी के नेतृत्व में बिहार का कितना विकास हुआ यह बिहार की जनता जान रही है. एनडीए के प्रखंड संयोजक धर्मेंद्र झा ने कहा कि बिहार में जंगलराज राजद सरकार बनने के बाद आया. सूर्यास्त से पहले लोग अपने घर पहुंचना चाहते थे. बिहार में सुशासन नीतीश कुमार ने लाया है. उन्होंने बिहार में विकास का कल्चर लाया है. 125 यूनिट बिजली फ्री की गयी है. पेंशन राशि 1100 रुपये बढ़ाकर कर दी गयी है.इस सरकार ने जिस योजना का शिलान्यास किया, उसका उद्घाटन भी किया. जनसुराज के रवि कुमार ने कहा कि कहने और करने में फर्क है. बिहार में जो भी पार्टियां थी, सभी मिली हुई रही हैं. बिहार में भाजपा को कोई अपना चेहरा नहीं है. बिहार की सभी 243 सीटों पर कोई पार्टी अकेले चुनाव लड़कर दिखा दे. जनसुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
