Bihar Election Express: मोरवा के लोग इस बात पर हुए नाराज, चौपाल में डिग्री कॉलेज के मुद्दे पर नेताओं से हुए खूब सवाल

Bihar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का शुक्रवार को जिले में छठा दिन था. मोरवा विधानसभा क्षेत्र के चकेभेली चौक, कौआ चौक तथा चंदन चौक पर चौराहा कार्यक्रम में क्षेत्र का वास्तविक चेहरा देखने को मिला. इसके साथ ही जनता का मन भी टटोलने का प्रयास हुआ. चौराहा कार्यक्रम के बाद खुदनेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित एक सभागार में चौपाल सजी, जहां क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई.

By Ashish Jha | September 21, 2025 11:07 AM

Bihar Election Express: समस्तीपुर. मोरवा विधानसभा क्षेत्र में लगी चौपाल में पक्ष-विपक्ष ने अपनी बातों को रखा. सत्ता पक्ष के लोगों ने अपनी उपलब्धियां गिनायी तो विपक्ष के लोगों ने समस्या व कमियों पर चर्चा की. कार्यक्रम में विधायक नहीं थे. लोगों ने इस पर आक्रोश जताया. उनके लिये सवाल छोड़े. क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का नहीं होना, खराब सड़के, जगह-जगह जल जमाव, नून नदी परियोजना के लंबित रहने, विधानसभा क्षेत्र में तीन पुल के बनने के 10 वर्ष बाद भी एप्रोच पत्र नहीं बनने का मुद्दा लोगों ने उठाया. लोगों का कहना था कि वर्तमान विधायक की उदासीनता के कारण विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. सड़के नहीं बन पा रही हैं. क्षेत्र में भी बहुत कम आते हैं.

दस वर्ष में नहीं बना तीनों पुलों का एप्रोच पथ

चौपाल में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता बैद्यनाथ साहनी ने कहा कि वर्तमान विधायक किस काम में व्यस्त हैं, पता नहीं. उन्होंने कहा कि रजवाड़ा, चकपहाड़ तथा गुनाई बसही में उनके विधायक व मंत्री रहने के कार्यकाल में पुल का निर्माण हुआ था. आज दस वर्ष बाद में तीनों पुलों का एप्रोच पथ नहीं बन पाया है. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद में कहा कि उनके कार्यकाल में खुदनेश्वर स्थान मंदिर का सौंदर्यीकरण और तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कराया गया था. कोरोना के कारण बाधित हुआ. उसके बाद चुनाव में राजद के विधायक यहां से चुनाव जीते. इनके द्वारा आगे कोई काम नहीं किया गया.

अस्पतालों में डॉक्टरों की बहुत कमी

जदयू नेत्री बिरिया देवी ने कहा कि क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलना बहुत जरूरी. अस्पतालों में डॉक्टरों की बहुत कमी है, जो डॉक्टर हैं वह नहीं रहते हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगल राज को सफाया कर सुशासन लाने का काम किया है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिये बहुत काम किया है. महिलाओं को पंचायत चुनाव व शिक्षक की नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है. समाज सेवी दिलीप साह ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर कोई सरकारी नौकरी ही करें. युवाओं में खेल की प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत उन्हें संसाधन, खेल मैदान, खेल सामग्री व कोच उपलब्ध कराने की है. मोरवा विधानसभा क्षेत्र में टेक्निकल कॉलेज होना चाहिए, ताकि युवाओं को तकनीकी ज्ञान मिल सके. उनमें उद्यमिता विकसित करने की जरूरत है. युवाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में सरकार को काम करना चाहिए. युवा को आत्मनिर्भर बनाकर बेरोजगारी और पलायन को खत्म किया जा सकता है.

मोरवा की सभी सड़कें जर्जर

लोजपा रामविलास के अभय कुमार सिंह ने कहा कि मोरवा विधानसभा क्षेत्र 25 साल पीछे है. चकपहाड़ में पुल बना लेकिन आज तक एप्रोच पथ नहीं बन पाया. डिग्री कॉलेज नहीं है. मोरवा की सभी सड़कें जर्जर है. मोरवा के विकास के लिए रोड मैप होना चाहिये. कांग्रेस के मोरवा प्रखंड अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पूरा ब्लॉक भ्रष्टाचार में लिप्त है. वर्तमान विधायक हर पंचायत को अपनी योजना दें रहे हैं. उनके द्वारा क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है. सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. वे क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तरह समर्पित हैं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन