Bihar Election Express: विभूतिपुर में किसान आक्रोशित, चौपाल पर पलायन के मुद्दे पर घिरे तमाम दलों के नेता

Bihar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का रविवार को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में थी. यहां के सिंघिया घाट चौक, नरहन बाजार व खोकसाहा चौक पर हुए चौराहा कार्यक्रम में क्षेत्र का वास्तविक चेहरा देखने को मिला. इसके साथ ही जनता का मन भी टटोलने का प्रयास हुआ.

By Ashish Jha | September 23, 2025 7:55 AM

Bihar Election Express: समस्तीपुर. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का रविवार को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में चौराहा कार्यक्रम के बाद सिरसी हाईस्कूल परिसर में चौपाल सजी, जहां क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई. पक्ष-विपक्ष ने अपनी बातों को रखा. सत्ता पक्ष के लोगों ने अपनी उपलब्धियां गिनायी तो विपक्ष के लोगों ने समस्याओं व कमियों पर चर्चा की. भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि 1980–90 का कालखंड भयावह था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यवस्थाओं में सुधार किया है.

किसानों की हो रही अनदेखी

माकपा के महेश कुमार ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि इसे कोई अकेले खत्म नहीं कर सकता. जन सुराज पार्टी के श्याम किशोर कुशवाहा ने किसानों व मजदूरों की अनदेखी का मुद्दा उठाया एवं पशुधन विकास में उदासीनता पर सवाल किये. प्रो राम बहादुर सिंह ने शिक्षा व रोजगार पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं दिलीप नारायण सिंह ने कहा कि 2005 के बाद शिक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है. अब यहां के छात्र टॉपर भी बन रहे हैं.

नेताओं से दिखी नाउम्मीदी

कार्यक्रम में एक बार फिर यह साफ हो गया कि विभूतिपुर क्षेत्र में जनता की नाराजगी व उम्मीदें दोनों मौजूद हैं. समस्याएं कई हैं, लेकिन समाधान की उम्मीद व विश्वास भी कायम है. करीब एक घंटे तक चली चौपाल में कई मुद्दों पर जनता ने मंच पर मौजूद विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों को घेरा. जनता के कई सवालों के उत्तर सत्तासीन दल के सदस्य के पास तो नहीं थे, विपक्षी दलों के नेता भी जनता को आश्वासन देने में नाकामयाब रहे.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन