Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने रील्स के ट्रेंड पर कही बड़ी बात, गिनाई NDA सरकार की उपलब्धि

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे रील्स के ट्रेंड पर बड़ी बात कही. पीएम ने इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताया.

By Rani Thakur | October 24, 2025 2:32 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे रील्स के ट्रेंड पर बड़ी बात कही. उन्होंने इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताया. इस दिन पीएम मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित किया.

एक कप चाय से कम 1 जीबी डेटा

मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही इंटरनेट आम आदमी तक सुलभ हो पाया है. वर्तमान में देखें तो 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है. यही वजह है कि युवा इंटरनेट पर क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छी कमाई कर ले रहे हैं.

आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के दौरान शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे. पहले तो उन्होंने यहां कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार की कई सारी उपलब्धियां गिनाईं. इसक साथ ही पीएम ने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पीएम ने जलवाई फ्लैश लाइट

समस्तीपुर में अपने संबोधन के बीच उन्होंने लोगों से अपने-अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा. जब लोगों ने फ्लैश लाइट चलाईं तो प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सबके पास इतनी लाइट है तो फिर लालटेन (आरजेडी का चुनाव चिह्न) की जरूरत क्या है.

भारत में सस्ता है डेटा

इसके बाद उन्होंने कहा कि कई देशों में आज भी 1 जीबी डेटा की कीमत 100-150 रुपये के बीच है लेकिन भारत में आपके इस चाय वाले (मोदी) ने पक्का कर दिया है कि 1 GB डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रील्स बनाकर युवा कर रहे अच्छी कमाई

इस सस्ते डेटा का फायदा नौजवानों ने उठाया है. आजकल ये जो रील्स पर रील्स बनाए जा रहे हैं इस क्रिएटिविटी में भाजपा और एनडीए की नीतियों का बहुत बड़ा योगदान है. युवाओं को इंटरनेट से अच्छी कमाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें: चुनावी खर्च में गड़बड़ी पर सख्त निर्वाचन आयोग, देना होगा पाई-पाई का हिसाब वरना तीन साल का बैन