Bihar Election 2025: बगावत की आग में झुलस रही NDA-लोजपा और जनसुराज, समस्तीपुर में बागी नेता बिगाड़ रहे समीकरण

Bihar Election 2025: एनडीए गठबंधन के प्रमुख घटक दल भाजपा बगावत की आग से झुलस रही है. वहीं जनसुराज में भी यही स्थिति है.

By Radheshyam Kushwaha | October 16, 2025 7:46 PM

Bihar Election 2025: समस्तीपुर जिले के दस विधानसभा सीट पर कमोबेश पिच तैयार हो गया है. इस पर बैटिंग करने वाले राजनीतिक खिलाड़ियों के चेहरे भी सामने आ गये हैं. इसके साथ ही बगावत के सुर भी उठने शुरू हो गये हैं. खास कर सत्तारुढ़ एनडीए गठबंधन के प्रमुख घटक दल भाजपा बगावत की आग से झुलस रही है. वहीं जनसुराज में भी यही स्थिति है. नेताओं की नाराजगी इस कदर सामने आ रही है कि जैसे ही एनडीए की ओर से उजियारपुर सीट RLM के खाते में दी गयी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी गुगली फेंकनी शुरू कर दी. जब पार्टी ने उनके तेवर का तवज्जों नहीं दिया तो उन्होंने नामांकन कर इस सीट पर ताल ठोक दिया. ऐसे में अपने ही घटक दल के प्रत्याशी के लिए यह मुश्किल खड़ी कर सकती है.

रूपांजलि कुमारी हुई बागी

विभूतिपुर विधानसभा सीट जदयू के खाते में जाने के बाद वहां से रूपांजलि कुमारी ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है. हालांकि इन्होंने अब तक नामांकन नहीं किया है. नामांकन की तिथि शुक्रवार तक तय है, इसके कारण उनका रुख आज पूरी तरह से साफ हो जायेगा. ठीक इसी तरह की स्थिति जनसुराज में भी सामने आ रही है. समस्तीपुर से पार्टी की ओर से टिकट की प्रबल दावेदार रहीं चेतना झांब को दरकिनार किया गया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पार्टी से बागी राह अपना लिया है.

लोजपा नेता अभय कुमार सिंह का बागी तेवर

उजियारपुर से जनसुराज के राजू सहनी भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करने की बात कह रहे हैं. अब वह नामांकन करते हैं या नहीं यह शुक्रवार को साफ हो जायेगा. ठीक यही स्थिति मोरवा में लोजपा की है. मोरवा सीट जदयू के खाते में जाने की जैसे ही घोषणा हुई लोजपा नेता अभय कुमार सिंह ने बागी तेवर अपना लिया. अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे. वैसे इन नेताओं को मनाने के लिए अंदर खाने क्या कुछ चल रहा है यह साफ नहीं है. डैमेज कंट्रोल होगा या नहीं यह पिक्चर आने वाले दिनों में ही साफ हो सकेगा.

Also Read: Bihar Election 2025: कौन हैं बिहार का ‘लूटन बाबू’, सिर्फ चार हजार रुपये में बन गए थे विधायक