Bihar Crime: बिहार में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश

Bihar Crime: समस्तीपुर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की उसके ही घर में पीट-पीटकर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा है. मामला प्रेम प्रसंग और पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | July 26, 2025 9:05 PM

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया रघुकंठ गोरियारी वार्ड 46 में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की हत्या की खबर सामने आई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय सोनू कुमार झा के रूप में हुई है, जिनका शव उनके ही घर से बरामद किया गया. इस सनसनीखेज हत्या के पीछे मृतक की पत्नी अस्मिता कुमारी और उसके प्रेमी हरिओम झा का नाम सामने आ रहा है.

पहले बुरी तरह पिटाई फिर गला घोंटकर हत्या

बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर पहले सोनू की बुरी तरह पिटाई की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता टुनटुन झा ने पुलिस को दिए बयान में साफ तौर पर बहू और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि अस्मिता अकेले इस जघन्य वारदात को अंजाम नहीं दे सकती, इसके पीछे एक सुनियोजित षड्यंत्र है.

अवैध संबंध से उपजा विवाद बना हत्या की वजह

सोनू की शादी साल 2019 में अस्मिता कुमारी से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं- एक चार साल का बेटा और दो साल की बेटी. पिता ने बताया कि पिछले एक साल से हरिओम नाम का युवक, जो स्थानीय निवासी योगेंद्र चौधरी का पोता है, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था. इसी दौरान उसका संबंध सोनू की पत्नी अस्मिता से हो गया.

जब पति को इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली, तो उसने हरिओम को घर आने से मना कर दिया और बच्चों की ट्यूशन भी बंद करवा दी थी. लेकिन इसके बावजूद अस्मिता और हरिओम का मेल-जोल जारी रहा. इस बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. एक बार तो सोनू ने गुस्से में आकर पत्नी की पिटाई भी कर दी थी.

हत्या की रात घर में क्या हुआ?

सोनू के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात तक उनका बेटा घर नहीं लौटा था. सुबह उठने पर देखा कि उसकी ई-रिक्शा बाहर खड़ी है लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जब वे घर में दाखिल हुए तो देखा कि सोनू सिर्फ अंडरगारमेंट्स में जमीन पर पड़ा है, मुंह और नाक से खून निकल रहा था और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे.

पिता के मुताबिक, बहू अस्मिता ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे हरिओम घर आया था, लेकिन सोनू की मौत कैसे हुई, यह उसे नहीं पता. घर के पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था, जिससे शक और गहराता जा रहा है.

साजिश या गुस्से में अंजाम दी गई वारदात?

टुनटुन झा का कहना है कि सिर्फ अस्मिता और हरिओम ही नहीं, किसी तीसरे या चौथे व्यक्ति की भी इस हत्या में संलिप्तता हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि इतनी बेरहमी से की गई हत्या किसी एक-दो लोगों के बस की बात नहीं है. शव पर गहरे जख्मों के अलावा एक हाथ भी टूटा हुआ पाया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. दोनों आरोपियों की भूमिका को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. वहीं गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और आंसू दोनों फैले हुए हैं.

Also Read: तेजप्रताप ने बनाई नई पार्टी, बोले- महुआ से लड़ूंगा चुनाव, पीली टोपी और गमछा किया लॉन्च