Samastipur News:कर्मियों की उदासीनता के कारण आलमपुर के शिविर में नहीं जुटे लाभुक

प्रखण्ड के आलमपुर कोदरिया पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार-हर टोला हर परिवार शिविर असफल रहा. इसका कारण सूचना के अभाव में लाभुकों का शिविर में नहीं पहुंचना बताया गया गया है.

By PREM KUMAR | May 7, 2025 11:32 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखण्ड के आलमपुर कोदरिया पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार-हर टोला हर परिवार शिविर असफल रहा. इसका कारण सूचना के अभाव में लाभुकों का शिविर में नहीं पहुंचना बताया गया गया है. शिविर में नामित कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है. बताया जाता है कि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आज शिविर आयोजित थी. शिविर प्रभारी मुरारी प्रसाद सिंह, विकास मित्र जमुना राम, टोला सेवक मकेश्वर सदा, आवास सहायक शशि भूषण रजक, पंचायत रोजगार सेवक शंभू कुमार रजक, आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी, नीलम कुमारी एवं द्रौपदी कुमारी, सहयोग विकास मित्र सीता कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर अर्चना कुमारी उपस्थित थे. जबकि पंचायत सचिव दिवाकर कुमार, राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, किसान सलाहकार नूतन कुमारी, सामुदायिक उत्प्रेरक जीविका रिंकू कुमारी, आशा कार्यकर्ता शर्मिला कुमारी, आशा कुमारी, वीणा कुमारी, पंचायत तकनीकी सहायक रोहित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक किरण कुमारी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार आदि अनुपस्थित रहे. शिविर में सरकार द्वारा खर्च करने का प्रावधान है. फ्लैक्स प्रिंटिंग में 2 सौ 50 रुपये 35 सौ दरी, 200 टेबल कुर्सी मद में 4 सौ, साउंड सिस्टम में एक हजार, पानी 1 सौ 50, बिस्कुट 15 प्रति लाभार्थी नाश्ता 50 प्रति पैकेट 30 व्यक्ति के लिए अन्य खर्च अनुमानित आवश्यकतानुसार निर्धारित है. पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता कृष्णदेव प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया रामनाथ पासवान, पूर्व मुखिया राधे श्याम पासवान, स्थानीय लाभार्थी राम कुमार पासवान, राम पदारथ रजक, राम सकल पासवान, अनमोल पासवान आदि ने इस व्यवस्था पर एतराज जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया. इन लोगों का कहना था कि सरकार का सारा खर्च बेकार चला गया. इससे लाभार्थी को कुछ भी फायदा नहीं मिला. उपस्थित लोगों द्वारा वरीय पदाधिकारी से इस व्यवस्था पर रोक लगाने एवं शिविर में हो रहे इस तरह के लूट-खसोट की जांच करने का मांग की है. पूछे जाने पर बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि शिविर सफल रहा. कुछ कर्मी की अनुपस्थिति की सूचना है. उनलोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. शिविर में टेंट लगाने के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है