Samastipur News:बाराती बस व ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के प्रेम ब्रहंडा गांव स्थित मोहन चौक के समीप एसएच 188 दलसिंहसराय-वरुणा पुल पथ पर शुक्रवार की सुबह एक बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:02 PM

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के प्रेम ब्रहंडा गांव स्थित मोहन चौक के समीप एसएच 188 दलसिंहसराय-वरुणा पुल पथ पर शुक्रवार की सुबह एक बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई. इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के चालक सहित करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे स्थानीय चौकीदार लालबाबू पासवान, पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल संतोष पासवान के अलावा ग्रामीणों की मदद से बस में सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जानकारी मिलते ही पुलिस बलों के साथ पहुंचे एसआई राजीव रंजन कुमार ने बताया कि बाराती बस सरायरंजन की ओर से दलसिंहसराय की ओर जा रही थी. वहीं ट्रक दलसिंहसराय की ओर से वरुणा पुल की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोनों गाड़ी आमने-सामने टकरा गई. इस घटना में दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से जख्मी बताया गया है. जख्मियों को सदर अस्पताल समस्तीपुर व अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय इलाज के लिए भेजा गया है. घटना शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे की बताई गई है. जख्मियों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है. घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से सड़क खाली करके यातायात सुचारू कर दिया गया. जख्मी लोगों में बस का चालक सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवतपुर निवासी विपिन तिवारी, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी विनोद सहनी, रामचरित्र सहनी, वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी निवासी दिनेश चौधरी का पुत्र कुंदन कुमार आदि शामिल हैं. बताया गया है कि बारात फुलबरिया से सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा गई थी. शादी समारोह में भाग लेने के बाद बारात फुलबरिया वापस लौट रही थी. इसी दौरान प्रेम ब्रहंडा गांव के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई. बस में करीब 40 लोग सवार बताये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है