Samastipur News:टीचर ऑफ द मंथ चुने गये शिक्षक बैद्यनाथ रजक

पने अनोखे शिक्षण शैली के माध्यम से रोचक अंदाज में बच्चों को पढ़ाने वाले हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक टीचर ऑफ द मंथ के लिए चुने गये हैं.

By PREM KUMAR | May 30, 2025 11:08 PM

Samastipur News:हसनपुर : अपने अनोखे शिक्षण शैली के माध्यम से रोचक अंदाज में बच्चों को पढ़ाने वाले हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक टीचर ऑफ द मंथ के लिए चुने गये हैं. यह पुरस्कार बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग से प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार शिक्षकों को उत्कृष्टता एवं नवाचार के प्रति प्रेरित करने के लिए दिये जाते हैं. ताकि वे अपने विद्यालय में बेहतर कर सकें. बताते चलें कि शिक्षक बैद्यनाथ विगत कई वर्षों से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से कक्षा को रोचक और प्रभावशाली बनाने हेतु कार्य करते आ रहे हैं. जिसका प्रभाव विद्यालय के बच्चों में सहज रूप से देखा जा सकता है. बीइओ संगीता मिश्रा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छे कार्यों की सराहना आवश्यक है. इसलिए हर शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विद्यालय और शैक्षिक क्रियाकलाप को रोचक और प्रभावशाली बनाने हेतु प्रयासरत रहे. शिक्षक बैद्यनाथ को टीचर ऑफ द मंथ चुने जाने पर शम्भू प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, अनिल मिश्र, बिजली पंडित, दिलीप कुमार राय, कुमार दीपक, सुशांत कुमार, अमित कुमार, अभय कुमार, रणधीर कुमार, रामविनय कुमार, प्रभात कुमार झा, फूलो कुमार, अशोक कुमार पासवान, रविशंकर सिन्हा, कृष्णमोहन राय, उमेश कुमार, रामभरोस राम, आनंद कुमार, राम कुमार, मुन्नी कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिता कुमारी, मंजू सहनी, काजल कुमारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है