Education news from Samastipur:नशा उन्मूलन को लेकर हुई जागरूकता कार्यशाला
नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत उमवि नारायणपुर डढ़िया में नशा उन्मूलन पर जागरूकता कार्यशाला सह निबंध प्रतियोगिता हुई.
Education news from Samastipur:समस्तीपुर : नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत उमवि नारायणपुर डढ़िया में नशा उन्मूलन पर जागरूकता कार्यशाला सह निबंध प्रतियोगिता हुई. मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने की. संबोधित करते हुए डीडीएसी के परामर्शदाता अमित कुमार वर्मा ने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के साथ-साथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है. नशामुक्ति के उपायों की जानकारी प्रदान करना है. यह कार्यशाला युवाओं को नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी. निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. मौके पर निभा कुमारी, रीभा कुमारी, नितेश कुमार, ममता कुमारी, मोनिका सिन्हा, कमल किशोर, रितु कुमारी, कुमारी राधिका रानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
