Samastipur News:गर्भवती महिलाओं की जांच व जागरूकता कार्यक्रम

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने गर्भवती महिलाओं के बीच कलम का वितरण किया.

By Ankur kumar | July 22, 2025 6:40 PM

Samastipur News: हसनपुर : पीएमएसए कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच करायी गयी. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने गर्भवती महिलाओं के बीच कलम का वितरण किया. उन्होंने बताया कि कलम बांटने का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया करना है. वे अपने समुदाय में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सकेगी. गर्भवती महिलाओं को कई जांच के बाद स्वास्थ्य सम्बधी सलाह दी गी. मौके पर डॉ अरविंद कुमार, डॉ विकास कुमार, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है