Samastipur News:वायरल आडियो मामले में लरझाघाट थाना में पदस्थापित एएसआई निलंबित
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जिले के लरझाघाट थाना में पदस्थापित एएसआई सुबोध सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
Samastipur News:समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जिले के लरझाघाट थाना में पदस्थापित एएसआई सुबोध सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी. जानकारी के अनुसार लड़झाघाट थाना में पदस्थापित एएसआई सुबोध सिंह की मोबाइल पर बातचीत का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इस वायरल आडियो में एएसआई सुबोध सिंह किसी केस में एक पक्ष से नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में जांच के लिए टीम गठित की. एसपी ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
