Samastipur News:आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटरों ने बंद किया नियमित टीकाकरण

राज्यस्तरीय हड़ताल के पांचवें दिन पूसा में आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटरों ने अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी एवं नियमित टीकाकरण को बंद करवा कर प्रदर्शन किया.

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 6:50 PM

Samastipur News:पूसा : राज्यस्तरीय हड़ताल के पांचवें दिन पूसा में आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटरों ने अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी एवं नियमित टीकाकरण को बंद करवा कर प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. हड़ताल के आखिरी दिन भी आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन का पूसा में व्यापक असर रहा. इस दौरान आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा की अध्यक्षता व प्रखंड सचिव उषा कुमारी के संचालन में सभा आयोजित की गई. इसमें आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार भी मौजूद थे. आंदोलन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को स्वास्थ्य विभाग का कर्मी घोषित करने, 21 हजार रुपए न्यूनतम मासिक मानदेय की गारंटी करने, 2023 में आशा और आशा फैसिलिटेटर के साथ हुए समझौते को बढ़ी हुई राशि के साथ लागू करने, छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब करने, 2024 के भी सारे बकाया का भुगतान करते हुए पोर्टल व्यवस्था में सुधार करने, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने व 10 लाख का रिटायरमेंट पैकेज व आजीवन पेंशन देने आदि मांग की. मौके पर निर्मला कुमारी, बबिता कुमारी, पूनम कुमारी, अर्चना झा, शांति देवी, अनिता देवी, कुमारी सीमा, रेखा कुमारी, ललिता देवी, इंद्रा कुमारी, सुशीला देवी, कुमारी अनुराधा आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है