Samastipur News:मुसरीघरारी में चला अतिक्रमणमुक्ति अभियान

मुसरीघरारी नगर पंचायत के मुसरीघरारी बाजार में सोमवार की दोपहर अतिक्रमण खाली कराने के लिए अभियान चलाया गया है.

By Ankur kumar | May 26, 2025 5:49 PM

Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के मुसरीघरारी बाजार में सोमवार की दोपहर अतिक्रमण खाली कराने के लिए अभियान चलाया गया है. इसमें प्रशासन का डंडा चला है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में सड़क को अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के मदद से खाली कराया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मुसरीघरारी में सभी सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा था. सड़क पर चलने वाले यात्रियों, लोगों, वाहनों को भारी परेशानी होती थी और तो और हर रोज चौराहा जाम होने से यहां के लोग अस्त व्यस्त हो जाते थे. इसके अलावा पुलिस भी जाम हटाने में परेशान हो जा रहे थे. जिसको लेकर अतिक्रमण को हटाया गया है. सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि आगे से किसी दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया तो उन पर एफआईआर एवं भारी जुर्माना भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है