समस्तीपुर रूट की पहली अमृत भारत ट्रेन पहुंची समस्तीपुर जंक्शन

समस्तीपुर जंक्शन से भी अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की शुरुआत कर दी गई.

By DIGVIJAY SINGH | April 24, 2025 10:41 PM

समस्तीपुर . समस्तीपुर जंक्शन से भी अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की शुरुआत कर दी गई. पहले दिन सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच अमृत भारत ट्रेन रवाना हुई. यह ट्रेन दिन के 3:37 बजे समस्तीपुर जंक्शन आई. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ रही. ट्रेन के यात्रियों में भी पहले सफर को लेकर काफी उत्साह था. सहरसा के रहने वाले यात्री अतुल कुमार ने कहा कि मुंबई के लिए कोसी के लोगों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. जबकि अमरजीत कुमार और वाल्मीकि ने कहा कि अभी जहां दूसरे ट्रेन के भरोसा यात्री रहते थे. ऐसे में अमृत भारत ट्रेन चलने से लोगों में काफी प्रसन्नता है. उधर, अमृत भारत हसनपुर मे 2.49 में आयी व 2.51 में रवाना हो गई. हावड़ा की आईआरसीटीसी की टीम नई अमृत भारत ट्रेन में नॉन एसी पैंट्रीकार है. जहां इस ट्रेन में सभी आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. डस्ट फ्री होने के साथ ट्रेन में एक साथ 450 लोगों के लिए खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. आईआरसीटीसी एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार और हावड़ा की ओर से अधिकारी उपस्थित थे. वह स्थानीय स्तर पर आईआरसीटीसी के पदाधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे. 1000 में मुंबई का सफर अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग चालू कर दी गई है. 1000 में लोकमान्य तिलक टर्मिनस का सफल यात्री कर पायेंगे. 32 घंटे 25 मिनट में यह दूरी समस्तीपुर जंक्शन से तय होगी. समस्तीपुर जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए एक व्यक्ति का किराया 1000 रखा गया है. ऑनलाइन बुकिंग भी ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे समस्तीपुर नये रेलखंड और ट्रेन की शुरुआत को देखते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे. हालांकि वे अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद मधुबनी के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है