Samastipur : गति शक्ति यूनिट के सुपरविजन के लिए तैनात होगी एजेंसी

समस्तीपुर रेल मंडल के 20 स्टेशनों पर गति शक्ति यूनिट के निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिए प्रोजेक्ट सुपरविजन एजेंसी की तैनाती की जाएगी.

By ABHAY KUMAR | October 30, 2025 6:19 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल के 20 स्टेशनों पर गति शक्ति यूनिट के निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिए प्रोजेक्ट सुपरविजन एजेंसी की तैनाती की जाएगी. इसके तहत गति शक्ति के तहत होने वाले निर्माण कार्य के सुपरविजन के लिए बाकायदा पदों की भी तैनाती होगी. जिन स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया उसमें समस्तीपुर के अलावा लहेरियासराय, मधुबनी, सकरी, जनकपुर रोड, जयनगर, सुगौली, नरकटियागंज, बेतिया, रक्सौल, घोड़ा सहन, सलोना, बनमनखी, मोतीपुर, झंझारपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, सहरसा, दौरम मधेपुरा, चकिया स्टेशन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है