Samastipur News:रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे गिरोह के सदस्य

पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों पर पिकअप लगाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है.

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 6:53 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों पर पिकअप लगाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. इसको लेकर सदर एसटीपीओ टू कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल्याणपुर थाना के अलग- अलग कांड संख्या 267/25, काण्ड संख्या 274/25 दर्ज किया गया था. यह मामले चोरी से संबंधित थे. इन घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कल्याणपुर थाना में पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचनाओं के आधार पर कांडों का उद्भेदन किया है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये सदस्य टाटा मैजिक मालवाहक वाहन से पहुंच कर सामन लादकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. इसके लिए साइकिल से दिनभर घूमघूम कर चोरी करने वाले खाली घरों की रेकी करते थे. जिसके बाद घटना को अंजाम देते थे. इस कड़ी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड संख्या 10 नरंगा गांव के हरिहर प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार की दुकान की रेकी की गयी. अन्य दो चोरी के मामले में संलिप्त अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव के मो. रहमान के पुत्र मो. कलाम व मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र कोल्हुआ पैगम्बरपुर गांव के झगरु पासवान के पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर उनके घरों के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के कफेन गोवर्धन गांव स्थित दुकानदार अविनाश कुमार की दुकान से चोरों द्वारा बेचे गये सामान को बरामद किया गया है. शेष अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करवाई की जा रही है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नरंगा गांव के राकेश कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के राम खंगुरा गांव के मोहम्मद कलाम, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बर पुर गांव के सुनील कुमार के रुप में बतायी है. अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा, पुअनि अभिजीत कुमार, गुड्डू कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है