Samastipur News:एक साल बाद विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद

हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत से करीब एक साल पहले फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 28, 2025 6:19 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत से करीब एक साल पहले फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. घटना के बारे में एएसआई और मामले के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार सिंह ने बताया कि इंद्रवारा पंचायत की एक लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस की खोजबीन जारी थी. लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. बताया जाता है कि लड़की अपने घरवालों के साथ पहले हरियाणा में रहा करती थी. घर आने के बाद घर में कुछ अनबन हुआ तो वह फिर से हरियाणा चली गई और एक युवक से विवाह रचा लिया. तब से पिंकी वहीं रह रही थी. इस बीच उसके पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके आलोक में पुलिस ने छानबीन करते हुए उसे बरामद किया और कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट में विवाहिता ने अपने माता-पिता के साथ ही रहने की इच्छा जतायी है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है