Samastipur News:अधिवक्ताओं ने किया भारतीय सैन्य कार्रवाई समर्थन
व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर न्यायालय के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया.
Samastipur News:समस्तीपुर : व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर न्यायालय के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद, भारतीय सैनिकों को सलाम, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सैनिक युद्ध करो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाये. सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा आतंकवाद हमारे भारत की समस्या नहीं पूरे विश्व की समस्या है इसकी समाप्ति से विश्व शांति को बल मिलेगा. आतंकवाद के खिलाफ भारत के सैन्य युद्ध को सभी देशों को समर्थन देना चाहिये. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मंगल कामना और पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई. भारतीय सैनिक सम्मान में आयोजित प्रदर्शन में वरीय अधिवक्ता सह पूर्व अभियोजक कृष्ण कुमार,अधिवक्ता बिजेंदर ठाकुर, किरण सिंह, संजय कुमार बबलू, अमित कुमार, राजदीप कुमार, राजकुमार, संजय सिंह, विभु गुप्ता, प्रमोद कुमार, नीरज कुमार, मनोज पासवान, सुरेंद्र झा आदि शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
