आठ माह बाद हत्या का आरोपित पुलिस की गिरफ्त में

हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत में पिछले साल 28 मई को हुई जगदीप सहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By DIGVIJAY SINGH | January 15, 2026 9:57 PM

इन्द्रवारा में हुई युवक की हत्या मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि, मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत में पिछले साल 28 मई को हुई जगदीप सहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. का खुलासा हो गया है. आठ महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. मुख्य आरोपित जितवारपुर निवासी मंगनू सहनी का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू है. विदित हो कि इस घटना को लेकर बहुत हंगामा हुआ था. पिछले साल 28 मई को इन्द्रवारा के वार्ड 13 निवासी फकीरा सहनी का बेटा जगदीप सहनी अपने ट्रैक्टर चालक के साथ बाइक सेड्राइवर को खाना देने जा रहा था. इसी क्रम में आरोपितों ने रास्ते में अपने दरवाजे के समीप अभिषेक को गोली मार दी. बाद में तड़पता देखकर अपने वाहन से समस्तीपुर से पटना तक पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. बीच रास्ते में एंबुलेंस में शव छोड़कर आरोपित भाग निकले. पुलिस ने आरोपित अनिकेत, हिमांशु, सोनू और छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का पर्दाफाश होता नजर आया. पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार के द्वारा युवकों से बारी बारी से पूछताछ की, तो मामला खुला. घटना के दिन आक्रोशित लोगों ने आरोपितों के घर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस मामले के अन्य आरोपितों को बेल मिल चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है