Samastipur News:युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या

देबू सहनी का रविवार की तड़के सुबह पुरानी रेलवे पुल के नीचे विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

By PREM KUMAR | August 10, 2025 11:02 PM

Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा के गांधी चौक वार्ड नंबर 22 निवासी स्व. सुमेंद्र सहनी के पुत्र देवनारायण सहनी उर्फ देबू सहनी का रविवार की तड़के सुबह पुरानी रेलवे पुल के नीचे विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उसके पूरे शरीर एवं मुख पर अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से गोदने एवं मारपीट के दर्जनों निशान पाये गये हैं. आसपास के स्थान पर कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने बेरहमी से बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उसकी मोटरसाइकिल पुल के इस पार रोसड़ा थाना क्षेत्र में पायी गई. सूचना पर पहुंची रोसड़ा एवं विभूतिपुर पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई. विभूतिपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी रोजी देवी का मानो पैरों तले की जमीन खिसक गई. शव पर माथा पटक-पटक कर वह चीत्कार मार रही थी. पुत्र सौरभ कुमार एवं पुत्री फूलो कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था. घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. लोग एफएसएल टीम को बुलाकर घटना की जांच करने एवं हत्यारे की शिनाख्त करने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 5:00 बजे देबू सहनी मोटरसाइकिल से अपने घर में यह कहकर निकले थे कि थोड़ी देर में वे लौटकर आ रहे हैं. परंतु देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर पत्नी ने मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया. परंतु संपर्क नहीं हो सका. रात भर घर नहीं लौटने के कारण परिवार के लोग चिंतित थे.

पुराने रेलवे पुल के नीचे मिला शव, मृतक के परिवार में मचा कोहराम

सुबह में किसी ने पुल के नीचे उस पार विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का लाश मिलने की जानकारी दी. जब परिवार वालों ने घटनास्थल पहुंचकर देखा तो सभी के होश उड़ गये. वह मृतक देबू सहनी का ही लाश थी. मृतक का शरीर अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. जबकि घर से वे शर्ट पैंट पहनकर निकले थे. वह घूम-घूम कर फेरी का काम करता था. इस संबंध में मृतक की पत्नी रोजी देवी ने रोसड़ा एवं विभूतिपुर थाने को आवेदन दिया है. जिसमें अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से करी सजा देने की बात कही है. इस संबंध में रोसड़ा एवं विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने घटना की गहन छानबीन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है