Crime news from Samastipur:आपसी विवाद में युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाजरत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में शुक्रवार रात एक युवक काे गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटनास्थल पर फायरिंग व शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए

By PREM KUMAR | May 3, 2025 10:55 PM

Crime news from Samastipur:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में शुक्रवार रात एक युवक काे गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटनास्थल पर फायरिंग व शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए. इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकला. स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी युवक को बाइक पर बैठाकर तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जख्मी की पहचान भुसारी गांव के कामेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार राय के रुप में बताई गई है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. जख्मी के पेट में गोली लगी है. इधर, देर रात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जख्मी युवक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात चंदन राय अपने दरवाजे पर मवेशी को खुंटे से बांध रहे थे. इस दौरान करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दरवाजे पर चढ़कर चंदन पर ताबरतोड़ फायरिंग करना शुरु कर दिया. इस दौरान गोली लगने के बाद चंदन गंभीर रुप से घायल हो गए. फायरिंग व शोर शराबे की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इससे पूर्व बदमाश वहां से भाग निकला. घटना के पीछे पूर्व का विवाद सामने आ रहा है. इधर, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस आरोपितों की चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध को उठाया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफास होगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है