Samastipur News:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग स्थित स्थानीय गांव के चूरा मिल के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया

By PREM KUMAR | May 17, 2025 11:23 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग स्थित स्थानीय गांव के चूरा मिल के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय थाने के एसआई वत्स राहुल कुमार राजहंस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर कर दिया. इलाज में ले जाने के दौरान रास्ते में ही एंबुलेंस पर मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने देखते हुए मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जितवरिया पंचायत के वार्ड 8 निवासी राम कुमार झा के पुत्र 23 वर्षीय केशव कुमार झा के रूप में हुई है. टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है. बताया गया है कि युवक दिल्ली से दो रोज पहले घर आया हुआ था. जहां से अपने ननिहाल जा रहा था. रास्ते में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर चकमहेसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत अंतर्गत बलहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी जख्मी हो गये. परिजनों के सहयोग से जख्मी को सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में प्राथमिक इलाज कराया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी की पहचान 30 वर्षीय मो. फूल बाबू, 19 वर्षीय पत्नी रोशन खातून के रूप में बतायी है. बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है