Samastipur News:बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की मौत, सड़क जाम

बीते गुरुवार की रात विद्यापतिनगर दलसिंहसराय सड़क के रेलवे गुमटी के पास बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की मौत हो गयी.

By PREM KUMAR | May 30, 2025 11:12 PM

Samastipur News:विद्यापतिनगर : बीते गुरुवार की रात विद्यापतिनगर दलसिंहसराय सड़क के रेलवे गुमटी के पास बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मालकली गांव निवासी स्व रामजी महतो के पुत्र दिलीप महतो (35) के रूप में की गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को घटना स्थल पर शव को रख सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टेंट लगाकर जाम की जिद पर अड़े लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. मुख्य सड़क के जाम होने से यातायात अवरुद्ध हो गया. सड़क किनारे छोटी बड़ी गाड़ियों घंटों खड़ी रही. इस बीच सड़क जाम समाप्त किये जाने के पुलिसिया प्रयास विफल रहा. सरकारी मुआवजा मिलने के आश्वासन के साथ आरोपी बाइक मालिक से मोटी आर्थिक सहायता मिलने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. घटना को लेकर बताया गया कि दिलीप महतो रात्रि का भोजन कर सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक की ठोकर से जख्मी हो गए थे. घटना के बाद स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से रेफर हो अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में चिकित्सा चल रही थी. जहां उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है