Crime news from Samastipur:मोरवा के चकपहाड़ तालाब में डूबने से युवक की मौत

प्रखंड की चकपहाड़ पंचायत में मंगलवार को पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान धीरज कुमार (28) के रूप में हुई है.

By PREM KUMAR | April 8, 2025 10:15 PM

Crime news from Samastipur:मोरवा : प्रखंड की चकपहाड़ पंचायत में मंगलवार को पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान धीरज कुमार (28) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि वार्ड 15 निवासी धीरज कुमार शौच करने को लेकर पोखर के समीप गया था. इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया. काफी देर बाद उसका कोई पता नहीं चला तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. बाद में लाश पोखर में उपलाता हुआ मिला. इसकी जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मुखिया प्रतिनिधि पिंटू गिरी के द्वारा इसकी जानकारी अंचल प्रशासन को देते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है.

जुट मिल मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत

कल्याणपुर : जुट मिल मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद शव गांव में पहुंचते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मचा गया. बताया गया है कि मूसेपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी 59 वर्षीय अयोधी पासवान कुछ दिनों पूर्व कोलकाता में जुट मिल में कार्य कर रहा था. इसी बीच कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हो गई. जब तक इलाज के लिए ले जाते उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद शव को कोलकाता पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर कार्रवाई करते हुए घर भेजा दिया. बता दें कि मृत अयोधी पासवान पूर्व में वार्ड सदस्य व लोजपा का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है. गरीबों की मार झेलते हुए कोलकाता के जुट मिल में मजदूरी कर रहा था. पैक्स अध्यक्ष भोला राय ने बताया कि घर का कमाऊ के मर जाने से परिजनों को निवाले की चिंता सताने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है