Samastipur News:पूसा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत स्थित श्रीरामपुर अयोध्या गांव में खुदीराम पूसा एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 6:44 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत स्थित श्रीरामपुर अयोध्या गांव में खुदीराम पूसा एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. उसकी पहचान वैनी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित रावण चौक निवासी रामानंद साह के 19 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर पूसा पुलिस के थानाध्यक्ष रमेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी, एएसआई गोरखनाथ सिंह, कुमार सुधांशु घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. शव परिजन को सौंप दिया गया है. हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है