Samastipur News:अमरनाथ एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मिली मेडिकल सुविधा

जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस में सुबह में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई.

By Ankur kumar | July 27, 2025 7:03 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस में सुबह में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इसकी सूचना समस्तीपुर जंक्शन के टीटी ई को दी गई. जिसके बाद मेडिकल टीम को बुलाया गया. महिला को चिकित्सकों की देखरेख में सदर अस्पताल भेजा गया. जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला जालंधर से किशनगंज जा रही थी. महिला जनरल बोगी में सफर कर रही थी. महिला का नाम इशरत प्रवीण है. इसके बाबत उसके रिश्तेदार मो. कैसर आलम ने बताया कि वह अपने साढू मो. सद्दाम के साथ स परिवार किशनगंज जा रहा है. इसी दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. हालांकि सितंबर में महिला की डिलीवरी डेट थी. मगर स्थिति को देखते हुए रेलवे को सूचना दी गई. इसके बाद उसे समस्तीपुर जंक्शन पर उतारा गया. सदर अस्पताल में महिला ने एक 7 माह के बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद बच्चे को चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है