Samastipur News:खैराकोट पोखर में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत

थाना क्षेत्र के खैराकोट गांव में हुई दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. गांव के एक पोखर में डूबने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 19, 2025 7:06 PM

Samastipur News:बिथान : थाना क्षेत्र के खैराकोट गांव में हुई दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. गांव के एक पोखर में डूबने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतका अलौली प्रखंड के रोन पंचायत के बोरतोर गांव निवासी रवि यादव और सोचो देवी की पुत्री थी. वह इन दिनों अपने ननिहाल खैराकोट गांव आई हुई थी. रोज की तरह भी वह आंगन में खेल रही थी. खेलते-खेलते वह घर के पास बने पोखर के किनारे चली गई. अचानक पैर फिसलने से पानी में गिर गई. गहरे पानी में डूबने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही घर और आसपास के लोगों को मिली वहां अफरातफरी मच गई. मासूम को पानी से बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में कोहराम मचा हुआ है.थानाध्यक्ष विकास चंद्र राजू ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है. वहीं अंचलाधिकारी रूबी कुमारी ने कहा कि यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है. पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा जो भी मुआवजा और सहायता देय है उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. इधर, ग्रामीणों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सरकार से प्रभावित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है