Samastipur News:पटना के बीच रात्रि कालीन ट्रेन को लेकर तैयार होगी रिपोर्ट

पूर्णिया से पटना के बीच रात्रि कालीन ट्रेन देने को लेकर फिजीबिलिटी रिपोर्ट रेलवे बनाएगी

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 18, 2025 6:01 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्णिया से पटना के बीच रात्रि कालीन ट्रेन देने को लेकर फिजीबिलिटी रिपोर्ट रेलवे बनाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ट्रेन के रूट और आवागमन की स्थिति को देखा जाएगा. फिलहाल सहरसा होते हुए रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. जिससे इस ट्रेन के चलने पर रेलवे को और आम यात्रियों को कितना फायदा होगा इसकी जानकारी दी जाएगी. इस बाबत रेलवे ने पत्र जारी किया है. बताते चले की हसनपुर होते हुए पटना जाने के लिए रात्रि कालीन ट्रेन को देने की मांग कई सालों से की जा रही है. कई मंच से इसे उठाया भी गया है. भाया खगड़िया हसनपुर अंगार घाट समस्तीपुर होते हुए रात्रि कालीन ट्रेन देने से इस रूट के लोगों का फायदा होगा. हालांकि अब रेलवे किस रूट होते हुए बेगूसराय बरौनी के रास्ते या फिर हसनपुर के रास्ते रिपोर्ट तैयार करेगी इस पर निर्णय होना बांकी है. रात्रिकालीन ट्रेन को लेकर गई रूटों की अपनी-अपनी दावेदारी है. ऐसे में किस रूट को लेकर निर्णय होता है या आय और अन्य संसाधनों पर निर्भर करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है