Samastipur News:बैंक डकैती मामले में रिमांड पर आए निशानदेही पर भारी मात्रा में सोने का आभूषण बरामद
नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित महाराष्ट्र बैंक डाका कांड में गिरफ्तार छह आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की.
Samastipur News:समस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित महाराष्ट्र बैंक डाका कांड में गिरफ्तार छह आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद उक्त आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर लूटे गए भारी मात्रा में सोने का आभूषण बरामद किया. शनिवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का खुलासा किया. बताया कि बीते 7 मई को नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में सशस्त्र अपराधियों ने धावा देकर दिनदहाड़े महाराष्ट्र बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर घटना में संलिप्त रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया और सोने का आभूषण, घटना में प्रयुक्त बाइक, कार और हथियार भी बरामद किया. पकड़े गए आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
– स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के द्वारा संयुक्त कार्रवाई
बाद में कोर्ट के आदेश पर उक्त आरोपितों को जेल से रिमांड में लेकर पूछताछ की गयी. इस दौरान उक्त आरोपितों से कई अहम जानकारी प्राप्त हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत निवासी धर्मवीर उर्फ करमवीर उर्फ देखमुख भाई के घर से महाराष्ट्र बैंक और रिलायंस ज्वेलरी शोरूम से लूटे गए 264.770 ग्राम सोना का आभूषण और एक मोबाइल बरामद किया.
– गिरफ्तार आरोपित करमवीर उर्फ धर्मवीर की निशानदेही पर 264.770 ग्राम सोने का आभूषण बरामद
उक्त आरोपित ने अपने घर में जमीन खोदकर सोना छिपा रखा था. एएसपी ने बताया कि आरोपित करमवीर उर्फ धर्मवीर शहर के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरुम और काशीपुर मोहल्ला में महाराष्ट्र बैंक दोनों घटना में संलिप्त रहा है. रिलायंस ज्वेलरी शाेरुम में उसे 300 ग्राम सोने का आभूषण हिस्सा मिला था. इसमें कुछ आभूषणों को बेचकर सोने का चेन खरीदा था. उसे भी बरामद कर लिया है.– बैंक डकैती मामले में रिमांड पर लिए गए छह अपराधियों से पूछताछ के बाद मिली सफलता
एएसपी ने बताया कि इस दोनों घटनाओं में कई अन्य आरोपितों की संलिप्तता भी उजागर हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, नगर थाना के दारोगा योगेन्द्र सिंह, राहुत वत्स, रमेश कुमार, मुफस्सिल थाना के राहुल कुमार, खशबू कुमार सहित एसटीएफ व सशस्त्र बल शामिल रहे.
बैंक डकैती मामले में छह बदमाशों की हुई थी गिरफ्तारी, रिमांड पर लेकर पुलिस ने किया पूछताछ
एएसपी ने बताया कि महाराष्ट्र बैंक डकैती मामले में पूर्व में स्थानीय पुलिस व एसटीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसमें वैशाली जिला के खिलवत थानाक्षेत्र के वीरबहादुर सिंह के पुत्र करमवीर उर्फ धर्मवीर उर्फ देखमुख भाई, मथुरा के किशुनदेव सिंह के पुत्र रविश कुमार, चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी निवासी रविन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ बबलू, मोहनपुर थाना क्षेत्र के विनगामा निवासी अखिलेश प्रसाद राय के पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी राजकुमार झा के पुत्र रमेश कुमार और पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन निवासी नगीना राय के पुत्र अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू शामिल था. उक्त आरोपितों के पास से पुलिस ने 3 किलो 45 ग्राम 612 मिली सोने का आभूषण, 11 मोबाइल, 4 पिस्तौल, 10 कारतूस, घटना में प्रयुक्त 1 कार, 2 बाइक और बैंक के अन्य कई दस्तावेज बरामद किया था. नगर पुलिस ने दो दिन पूर्व उक्त छहों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु की. जिसके बाद पुलिस को दुबारा इस घटना में सफलता हासिल हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
