Samastipur News:हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से युवती झुलसी

एक बार फिर विद्युत कंपनी के अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा एक युवती भुगतानी पड़ी

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 24, 2025 4:42 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : एक बार फिर विद्युत कंपनी के अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा एक युवती भुगतानी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक चकमेहसी थाना अंतर्गत बेलसंडी वार्ड दस निवासी अरुण साह की 18 वर्षीय पुत्री करिश्मा मवेशियों के लिए चारा लाने बेला चौर गई थी. घास काटने के क्रम में करिश्मा एचटी वायर के संपर्क में आ गई और जोर- जोर से चिल्लाने लगी. ग्रामीणों की नजर जब तार पर पड़ी तो अविलंब बिजली सप्लाई को बंद करने के लिए पावर हाउस से संपर्क साधा. सूचना मिलते ही बिजली काटी गई. इस दौरान युवती का हाथ झुलस गया. आननफानन ने ग्रामीणों ने परिजन को सूचना दी. सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक के अनुसार युवती खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है. इधर, ग्रामीणों में विद्युत सप्लाई के लिए लगे तारों को लेकर काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि कई जगहों पर एचटी व एलटी वायर लटक रहे है व क्षतिग्रस्त हैं लेकिन मेंटनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जिसकी जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है