Samastipur News:पूसा के भुस्कौल में हिंसक झड़प में दर्जनभर जख्मी

थाना क्षेत्र के दक्षिणी हरपुर पंचायत के भुस्कौल गांव में खेत जुताई के क्रम में केला का पौधा टूटने से उपजे विवाद में जमकर मारपीट हुई.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | October 28, 2025 7:14 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के दक्षिणी हरपुर पंचायत के भुस्कौल गांव में खेत जुताई के क्रम में केला का पौधा टूटने से उपजे विवाद में जमकर मारपीट हुई. इसमें दर्जनभर से अधिक लोग जख्मी हो गये. घायलों की पहचान दिलीप साह, रंजीत कुमार राम, वेद कुमार सुधांशु, विकास कुमार, राजेश कुमार, बबीता कुमारी, सूरज साह, विनय साह, प्रमोद साह के अलावा पांचू राम के पुत्र रामू राम, ललिता देवी, महादेव राम, प्रीति कुमारी आदि शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार खरना पर्व के दिन ही खेतों की जुताई करने के क्रम में केले के महज दो पौधे टूट कर गिरने की वजह दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. संध्या अर्घ्य के दिन भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. सुबह अर्घ्य के दिन पूजा के बाद पुनः विवाद बढ़ गया. मारपीट हुई. हालांकि पंचायत के मुखिया विजय कुमार साह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. घायलों को समुचित इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है. पांचू राम के पुत्र रामू राम से मिली जानकारी के अनुसार केले के विवाद को लेकर सूरज साह के परिवार वालों ने दो बच्चों को बंधक बनाकर घर में बंद कर पिटाई करनी शुरू कर दी. उसी को बचाने के क्रम में मारपीट हुई. इधर, सूरज साह का आरोप है कि केले के पौधा वाला विवाद में ही घर पर रामू राम अपने परिवार वालों के साथ मिलकर हमला कर दिया. मारपीट कर सभी सदस्यों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद घर में लूटपाट भी मचाना शुरू कर दिया. मारपीट के क्रम में रामू राम के परिवार वालों ने लाखों रुपए के घर में रखे सामान भी लूटकर चलते बने. सूचना मिलने पर पूसा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है