Samastipur News:थाना का घेराव करने का लिया गया निर्णय
26 की सदस्या द्वारा लगाये गये आरोपों के खिलाफ आरबी कॉलेज में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई
Samastipur News: दलसिंहसराय : एसएफआई के नेता कुंदन यादव पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 26 की सदस्या द्वारा लगाये गये आरोपों के खिलाफ आरबी कॉलेज में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इसमें कार्यकर्ताओं ने इस सुनियोजित साजिश करार दिया. अध्यक्षता मो. सुलेमान ने की. पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव थे. इसमें संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और छात्रहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि साजिश के खिलाफ जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 जून को एसएफआई के नेतृत्व में दलसिंहसराय थाना का घेराव करेंगे. मौके पर प्रिंस कुमार, अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, राज कुमार, शुभम कुमार, मनीष कुमार, गौरव कुमार, अंकेश कुमार, अखिलेश कुमार, कुन्दन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
