Samatipur : राधा-कृष्ण महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत में चल रहे राधा-कृष्ण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

By Ankur kumar | December 18, 2025 5:54 PM

मोरवा . प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत में चल रहे राधा-कृष्ण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दिनभर हवन पूजन के साथ-साथ यज्ञशाला परिक्रमा करने वाले लोगों को तांता लगा रहता है. संध्या होते ही निकिता त्रिपाठी के प्रवचन को सुनने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखा जाता है. कथा प्रवचन के बाद रासलीला के शुरू होते ही लोग भाव-विभोर हो जाते हैं. बताया जाता है कि कल इसका आखिरी दिन है. इससे पहले भरपूर मनोरंजन लोगों का हो रहा है. आयोजक अरुण सक्सेना के द्वारा बताया गया कि अब तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यज्ञ मंडप में पहुंच चुके हैं. खेल, तमाशा झूला और रंग-बिरंगे दुकानों से सजी जब परिसर में बड़े पैमाने पर लोग दिखाई देते हैं. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहली बार भारी भीड़ किसी यज्ञ में देखी जा रही है. श्रद्धालुओं के द्वारा प्रतिदिन यज्ञशाला की परिक्रमा की जाती है. वहीं राधा-कृष्ण के मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रहती है. इस आयोजन में वृंदावन के संतोष बाबा, संजीव बाबा, राकेश सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, मुखिया संजू सक्सेना, पुष्पा कुमारी, अंकित कुमार, आजाद कुमार, विकास कुमार चौधरी, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संजय साह की भूमिका देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है