RTE Enrollment in Samastipur:रेंडमाइजेशन से 819 बच्चों का नामांकन के लिए हुआ चयन
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए शुक्रवार को डीपीओ एसएसए कार्यालय में रेंडमाइजेशन हुआ.
RTE Enrollment in Samastipur:समस्तीपुर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए शुक्रवार को डीपीओ एसएसए कार्यालय में रेंडमाइजेशन हुआ. मुख्यालय से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गयी. इसमें 819 बच्चों का चयन हुआ. चयनित बच्चों का स्कूल आवंटन शनिवार से सोमवार तक होगा. रेंडमाइजेशन चयनित बच्चों को आवंटित विद्यालय में विभागीय प्रक्रिया के बाद नामांकन कराना होगा. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय में प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेंडमाइजेशन किया गया. बताया कि छात्रों का सत्यापन और विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. ऐसे में बच्चे एडमिशन ले रहे हैं या नहीं ले रहे हैं, यह उनकी मर्जी पर है. लेकिन प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों को आवंटित बच्चों का नामांकन संपर्क स्थापित कर लेने की नसीहत दी.
चयनित बच्चों का नाम स्कूल के साथ ज्ञानदीप पोर्टल पर अंकित
एपीओ रमेश कुमार ने कहा कि नये शैक्षिक सत्र 2025-26 में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी. इसके तहत निजी विद्यालयों में पहली कक्षा की 25 फीसदी सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है. चयनित बच्चों का नाम स्कूल के साथ ज्ञानदीप पोर्टल पर अंकित है. जो निजी विद्यालय बच्चों का नामांकन नहीं लेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
