बिहार : समस्तीपुर में दो नकदी वाहन से आठ लाख की लूट

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीनगर थाना अंतर्गत मौदूदाबाद इलाके से आज रात्रि अज्ञात अपराधियों ने दो नकदी वाहन से करीब आठ लाख रुपये की लूटकर फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मौदूदाबाद इलाके से आज रात्रि करीब 8.30 बजे अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 10:33 PM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीनगर थाना अंतर्गत मौदूदाबाद इलाके से आज रात्रि अज्ञात अपराधियों ने दो नकदी वाहन से करीब आठ लाख रुपये की लूटकर फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मौदूदाबाद इलाके से आज रात्रि करीब 8.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने दो नकदी वाहन से करीब आठ लाख रुपये की लूटकर फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि जिले की सीमा को सील कर लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के मौदूदाबाद चौक स्थित एटीएम में राशि डालने गये दो नकदी वाहन के दो सुरक्षा गार्डों को गोली मारकर घायल करने के बाद चार-चार लाख रुपये लूट लिये. घायल सुरक्षा गार्डों विश्व विजय कुमार और संजय की गंभीर स्थित को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सकता है.